जीवन को अर्थ दीजिये
सांसे मत व्यर्थ लीजिये
क्षण क्षण का मोल बहुत है
हर दिन कुछ कर्म कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
मंदिर है तन आपका
सांसे हैं क्रम जाप का
ईश्वर साक्षात् आत्मा
ईश्वर की भक्ति कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
बुद्धि है चिंतन मनन
मन जिसमे भगवत भजन
भोजन नैवैध्य देव का
भावना से भोग कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
ईश्वर की पूजा है कर्म
कर्म को ही समझे बस धर्म
स्वस्थ मन शरीर स्वस्थ हो
योग प्राणायाम कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
मंदिर को साफ़ कीजिये
स्नान ध्यान आप कीजिये
तन मन को निर्मल करें
तन का अभिषेक कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
पूजा का फल मिलेगा
जीवन को बल मिलेगा
चित्त में प्रसन्नत्ता रहे
जीवन दीर्घायु कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
सांसे मत व्यर्थ लीजिये
क्षण क्षण का मोल बहुत है
हर दिन कुछ कर्म कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
मंदिर है तन आपका
सांसे हैं क्रम जाप का
ईश्वर साक्षात् आत्मा
ईश्वर की भक्ति कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
बुद्धि है चिंतन मनन
मन जिसमे भगवत भजन
भोजन नैवैध्य देव का
भावना से भोग कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
ईश्वर की पूजा है कर्म
कर्म को ही समझे बस धर्म
स्वस्थ मन शरीर स्वस्थ हो
योग प्राणायाम कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
मंदिर को साफ़ कीजिये
स्नान ध्यान आप कीजिये
तन मन को निर्मल करें
तन का अभिषेक कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
पूजा का फल मिलेगा
जीवन को बल मिलेगा
चित्त में प्रसन्नत्ता रहे
जीवन दीर्घायु कीजिये
जीवन को अर्थ दीजिये
No comments:
Post a Comment