सर्वधर्म भजन - एक संकलन स्थान ऐसे भजनों का जो मानवता को प्रिय हो. जो ईश्वर-गीत किसी एक धर्म को प्रिय हो लेकिन अन्य धर्मों को रास न आये , वो इस संग्रह के लिए उपयुक्त नहीं है. विभिन्न भजनकारों की रचनाओं को यहाँ भजनकार के नाम के साथ सम्मिलित किया जाएगा .
मन तरंग
लहरों सा उठता गिरता ये मानव मन निर्माण करता है मानवीय मानस चित्रण का